क्या अब ज्यादा दिन नहीं जिन्दा रह पाएंगे इरफान खान कहा 'बस कुछ महीनों की है मेरी जिंदगी'
irfan khan, irfan khan helth
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान इन दिनों लंदन में अपना इलाज करा रहे हैं। इरफान को न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर है। हाल ही में एक न्यूज एंजेसी से बात करते हुए इरफान ने अपने हेल्थ और इलाज की प्रकिया की जानकारी दी है। इरफान ने कहा, 'मैंने कीमोथेरपी का चौथा साइकल पूरा कर लिया है। मुझे अभी 6 साइकिल पूरे करने हैं। उसके बाद स्कैन करना है। तीसरे साइकल के बाद मैंने स्कैन कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन 6 साइकल के बाद होने वाले स्कैन जरूरी है। तब पता चलेगा आखिर कहां पहुंचा हूं।'
इरफान ने आगे कहा, 'कभी-कभी मेरा दिमाग मुझसे कहता है कि मैं गले में एक चिप लटका लूं और कहूं कि मुझे एक बीमारी है, मैं कुछ महीनों और साल या 2 साल में मर सकता हूं। या फिर मैं इस पूरी बातचीत को नजरअंदाज करते हुए अपनी जिंदगी वैसी जीना शुरू करूं जैसे मुझे मिली है।'
इरफान से पूछा गया कि क्या वो स्क्रिप्ट पढ़ते हैं तो इरफान ने कहा, 'नहीं...मैं किसी फिल्म की कहानी को नहीं पढ़ रहा हूं..ये सब मेरे लिए बहुत अजीब है। मेरे जीवन में अभी कुछ तय नहीं , मुझे नहीं पता कि कब क्या होगा। मैंने अपने जीवन के बारे में तमाम ऐसी चीजें सोची थी, लेकिन आज जहां हूं वो कभी सोचा भी नहीं था। मैं अब प्लानिंग नहीं करता। ब्रेकफास्ट करता हूं लेकिन उसके बाद क्या करूंगा इसकी कोई प्लानिंग नहीं कर रहा हूं। ये एक्सपीरियंस नया और अच्छा है।'
बता दें कि इरफान ने अपनी बीमारी का खुलासा करते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, 'जिंदगी में अचानत कुछ ऐसा हो जाता है जो आपको आगे लेकर जाती है। मेरी जिंदगी के कुछ दिन ऐसे ही रहे। मुझे न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नाम की बीमारी है। लेकिन मेरे आस-पास मौजूद लोगों के प्यार और ताकत ने मुझमे उम्मीद जगाई है।'
बता दें कि इरफान की फिल्म 'कारवां' 3 अगस्त को रिलीज हो रही है।
No comments