कश्मीर में पत्थरबाजों पर टूट पड़ा जवानों का कहर दी ऐसी सजा जिसे देख रूह कांप उठी
kashmir ke pathar baz video, kashmir pathar baji,kashmir pathar baji video, patharbaji in kashmir, pathar bajo ki pitai, indian soldier beat kashmiris patharbaz
कश्मीर में पत्थरबाजों पर टूट पड़ा जवानों का कहर दी ऐसी सजा जिसे देख रूह कांप उठी
ISIS आतंकी की लाश गिरने के बाद पागल हुए कश्मीर के गद्दार पत्थरबाज.. पूरी घाटी में बरस रहे पत्थर उसको जिम्मा मिला था कश्मीर में ISIS की जड़ें जमाने का , उसको शुरू में कुछ सफलता भी मिली जब सैनिको को ISIS के झंडे दिखाए गये थे और कुछ गद्दारों की मौत के बाद उनके जनाज़े में कफन के बजाय ISIS का झंडा था . लेकिन जैसे ही रमजान की छूट खत्म हुई वैसे ही सेना ने उसको खोज निकाला और पंहुचा दिया उसको उस जगह जहाँ बहुत पहले ही वो भेज दिए जाने लायक था . इस आतंकी का नाम दाऊद था जिसकी मौत से पूरे राष्ट्र में ख़ुशी की लहर है लेकिन उसकी विचारधारा से जुड़े कुछ लोगों को इतना दर्द हो गया है कि वो हाथो में पत्थर ले कर निकल पड़े हैं देश के रक्षको के खिलाफ और बरसाना शुरू कर दिया पत्थर एक आतंकी के लिए अपने ही रक्षको के ऊपर
कश्मीर में पथरबाज़ों को कई बार चेतावनी दी जा चुकी है खुद सेना चीफ बिपिन रावत ने भी अंतिम चेतावनी दी थी की आतंकवादियों के एनकाउंटर में आतंकियों को बचने की कोशिश न करें लेकिन फिर भी जिहादी पत्थरबाज मानते नहीं है. इसके बाद अंतिम चेतावनी देते हुए सेना चीफ ने कह दिया था कि अब से पत्थरबाजों के साथ भी वही सलूक किया जाएगा जो आतंकवादियों के साथ होता है. तो वहीँ अभी हाल ही में पथरबाज़ों पर जवानों का जो कहर बरपा है उसे देख बाकियों की रूह काँप उठी है.अभी मिल रही ताज़ा खबर के मुताबिक श्रीनगर में सीआरपीएफ की एक जीप पर करीब 500 से ज़्यादा पत्ताहरबाज़ों का झुण्ड टूट पड़ा. पत्थरबाजों ने यह हमला तब किया जब गाड़ी का ड्राइवर सीआरपीएफ के एक सीनियर अधिकारी को छोड़कर वापस आ रहा था. इसी दौरान पत्थरबाज़ों की भीड़ ने पूरी तरह से गाड़ी को घेर लिया और तोड़फोड़ करने लगे.
पथरबाज़ों ने बड़े बड़े ईंट फेंके, ज़ोरदार पत्थरबाज़ी से जीप की हालत बिगाड़ दी,पैट्रॉल बम फेंके, बड़ी साइकिल भी फेंक कर मारी. जीप कहीं जा नहीं सकती थी क्यूंकि पत्थरबाजों ने चारोंतरफ से घेर लिया और फिर जीप के ऊपर चढ़कर शीशा तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश करने लगे. जवान की पत्थर से पीट पीट कर हत्या करने की योजना बनायीं गयी थी.
ठीक जिस तरह डीएसपी अय्यूब पंडित की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी थी उसी तरह इस जवान का भी हश्र हो जाता अगर वो अंत समय पर बच न निकलता. डीएसपी अय्यूब पंडित की शक्ल भी पहचाननी में मुश्किल हो गयी थी. जवान अपनी जान को खतरे में पड़ा हुआ देख किसी तरह जीप को भगाने की कोशिश करता है. ऐसे में जीप पर चढ़े हुए तीन पत्थरबाज जीप के पहिये के नीचे कुचल जाते हैं. इसके बाद अफरातफरी मच जाती है और थोड़ी खाली जगह मिलने पर जवान अपनी जान बचाकर निकल जाता है. इसके बाद पत्थरबाज के साथी 21 साल के कैसर अहमद को घायल अवस्था में शौरा के शेर ए कश्मीर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल में भर्ती करवाने आये थे.उसके बाद शनिवार को कैसर ने दम तोड़ दिया
तो वहीँ अब इस घटना का वीडियो फुटेज सामने आया है, उसमें साफ-साफ दिख रहा है कि सीआरपीएफ की गाड़ी भीड़ से घिरी हुई है और भीड़ उस गाड़ी में घुसने की कोशिश कर रही है, और जवान को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है. एक और वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि गाड़ी प्रदर्शनकारियों के बीच से निकलने की कोशिश कर रही है और पत्थर और ईंटों से भीड़ काफी नजदीक से गाड़ी पर हमला कर रही है.
यदि आप भी जनता को जागरूक करने में अपना योगदान देना चाहते हैं तो इसे फेसबुक पर शेयर जरूर करें. जितना ज्यादा शेयर होगी, जनता उतनी ही ज्यादा जागरूक होगी. और हमें फॉलो जरूर करे ।
No comments