Recent comments

Breaking News

मुँह में कैंसर होने से पहले दिखने लगते है ये 5 लक्षण, अभी पढ़ ले वरना बाद में पछताओगे



मुंह का कैंसर के लक्षण जिन लोगों में पाये जाते हैं उनमें से 90% लोग तंबाकू खाने वाले ही होते हैं. भारत में बिहार, उड़ीसा और झारखण्ड राज्यों में मुंह के कैंसर के सबसे ज्यादा मामले पाये जाते हैं. इसका मुख्य कारण यह है कि इन राज्यों के लोग तंबाकू का सेवन ज्यादा करते हैं.
मुंह ना खुल पाना – डॉक्टर कहते हैं कि जिस व्यक्ति का मुंह 3 सेंटीमीटर से कम खुलता है या मुंह को 3 सेंटीमीटर से ज्यादा खोलने में दिक्कत महसूस होती है तो यह आपके अंदर मुंह के कैंसर का लक्षण है.


खाना निगलने में तकलीफ होना
अगर कभी आपको खाना निगलने में परेशानी आ रही हो तो यह एक आम बात हो सकती है जो कुछ ही दिन में सही हो जाएगी लेकिन अगर आपको लगातार ये परेशानी रहे तो यह आपके लिए चिंता का विषय है. खाना निगलने में परेशानी होना भी कैंसर का एक लक्षण है.

मुंह में लाल या सफ़ेद दाग
नियमित रूप से अपने मुंह की देखरेख करें. अगर आपको मुंह के अंदर कभी लाल या सफ़ेद दाग दिखें तो फ़ौरन जांच करायें क्योंकि यह कैंसर की निशानी है.

मुंह में छाले
यूँ तो छाले कई बार हमारे मुंह में भी पड़ जाते हैं जो कुछ दिन में या तो अपने आप सही हो जाते हैं या फिर आप कोई दवाई खाकर भी सही कर सकते हैं. अगर आपके मुंह के छाले लम्बे समय से ठीक नहीं हो पा रहे और दवाइयों के इस्तेमाल के बाद भी छालों में आराम नहीं है तो आपको कैंसर होने की सम्भावना बढ़ जाती है. मुंह में लगातार छाले रहना कैंसर का शुरूआती लक्षण है.

मुंह से बदबू आना
कई बार जब हम प्याज या कुछ और चीज़ खाते हैं तो मुंह से बदबू आने लगती है. यह एक सामान्य बात है लेकिन आपके मुंह से अगर हमेशा ही बदबू आती है तो प्लीज एक बार डॉक्टर से अपने मुंह का चेकअप जरूर करा लें क्यूंकि यह भी कैंसर की ही निशानी है.

मुंह से खून आना
मुंह से रक्त आना सामान्य बात नहीं है. अगर कभी कभार ऐसा हुआ हो तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन अगर मुंह से बिना वजह ही अक्सर आपके खून निकलने लगे तो सावधान हो जाइये यह कैंसर की पहचान है.

No comments